क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकलोरमीशराब माफिया

लोरमी पुलिस की अवैध शराब बेचने और सार्वजनिक स्थान पर पिने वालो पर बड़ी कार्यवाही…

लोरमी 03 मई 2025 शनिवार

लोरमी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी आजू राम टेकाम से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34 (1 )क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

  • लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
  • फरार 04 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक  मुगेली  भोजराम पटेल (भापुसे) के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में जुआ स‌ट्टा आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु जारी निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली,  नवनीत कौर छाबडा एवं  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटील के मार्ग दर्शन पर माइनर एक्ट की कार्यवाही एवं वारंटी पतासाजी हेतु निर्देष प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही हेतु दिनांक 03.05.2025 को अलग अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया था जो ग्राम पेण्ड्रीतालाब में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाले ग्राम धुमा चौकी जुनापारा निवासी आरोपी आजू राम टेकाम के द्वारा कच्ची महुआ शराब परिवहन करते पाये जाने पर 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबी 1. अविश यादव पिता धन्नू यादव उम्र 30 साल साकिन चंदली थाना लालपुर 2. रविकुमार नेताम पिता भगवानी नेताम उम्र 59 साल साकिन बिचारपुर 3. संतोष निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र 38 साल साकिन सुकली थाना लोरमी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और थाना लोरमी को माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त गिरफ्तारी वारंट पर टीम रवाना कर प्रकरण क्र 304/221015/23,437/23,657/23 के वारंटी 1 महेश कुमार यादव पिता परदेशी यादव उम्र 25 साल साकिन तुलसाघाट थाना लोरमी 2. रामनाथ साहू पिता संग्ाम साहू उम्र 42 साल साकिन बघनीमांवर थाना लोरमी 3. रामलोचन साहू पिता मोतीराम साहू उम्र 24 साल साकिन झझपुरी थाना लोरमी 4. हेमंत पाण्डे पिता शत्रुहन पाण्डे उम्र 26 साल साकिन बाजार पारा लोरमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश कुमार वैष्णव प्रआर बालीराम ध्रुव आर० ईश्वर मरावी, नागेश साहू पवन गंधर्व, राकेश गुप्ता,युगल किशोर उपाध्याय सैनिक, कुलदीप सिंह,गोकुल राजपूत की अहम भूमिका रहीं।

You cannot copy content of this page

BREAKING
कुकदुर थाना के ग्राम चांटा के पास दर्दनाक हादसा: बोर खनन ट्रक खाई में गिरा,5 की मौत,4 घायल... नशे में धूत प्रधान पाठक ने अपने आप को स्कूल में किया कैद..अधिकारी मौके पर पहुँच कर शिक्षक को निकाला ... गहरे खाई मे गिरी बोर गाड़ी हादसे मे 4 लोगों मौक़े पर हुई मौत... लोरमी में भाजपाइयों ने मनाया गुरु पूर्णिमा... हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का महापर्व... दोस्ती में शराब पड़ी महंगी: लोरमी के युवक की बेदम पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन... चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण हेतु राज्य मंत्री साहू ने 15 लाख एवं उपमुख्यमंत्री साव ने 25 लाख रुपए... पूना फाउन्डेशन ने बच्चों को बाटी क़लम और किताब... लापता नाबालिक 04 बालिकाओं को सिर्फ 08 घंटों में सकुशलता से किया बरामद…