बाईक सवार युवकः अवैध शराब के साथ धरा गया फास्टर पुलिस ने किया कार्यवाही…

31 जुलाई 2025 गुरुवार फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र में अवैध देशी शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लल्लू उर्फ सनंदन डहिरया के कब्जे से 6.300 बल्क लीटर देशी शराब कीमती 2,800 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. वाहन कीमती 50,000 रू को किया गया जप्त। शराब तस्कर के विरूद्ध थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अवैध रूप से नशा ब्रिकी या परिवहन करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन बाज अभियान चलाई जा रही है कि दिनांक 30.07.2025 को थाना फास्टरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना पर एक व्यक्ति मो0 सा0 में अवैध शराब परिवहन करते हुये मुंगेली तरफ से आ रहा है कि सूचना प्राप्त होने ग्राम नागोपहरी खदान पास आरोपी लल्लू उर्फ सनंदन डहरिया पिता बालकदास उम्र 19 वर्ष ग्राम भीमपुरी, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा जिला मुंगेली (छ.ग.) को मो0सा0 क्र. सीजी 28 क्यू 5699 में एक बैग में 35 नग देशी शराब कुल 6.300 बल्क लीटर शराब रखकर परिवहन करते पकड़े मौके पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे थाना प्रभारी फास्टरपुर, सउनि उमेद गोयल आर. अतुल कृष्ण, जितेंद्र खांडेकर, बुंदेल पटेल की अहम भूमिका रही।