उत्सवकलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़नशा मुक्तिपुलिस अधीक्षकमुंगेलीलोरमीशराब दुकानशुष्क दिवससामाजिक
आदिवाशी समाज ने एक दिवसीय शराब दुकान बंद करने को कलेक्टर के नाम लोरमी एस डी एम को सौपा ज्ञापन।

सोमवार 04 अगस्त 2025- समाज प्रमुख अकत सिंह ने बताया कि
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को पूरे आदिवासी समाज द्वारा हर्षोल्लांस के साथ मनाया जाता है।आदिवासी समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में 01 दिवस के लिए पूर्ण शराब बंदी होना चाहिए। पूर्ण शराब बंदी नहीं होने की स्थिति में कुछ भी अप्रिय घटना होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
वही लोरमी एस डी एम ने बताया कि समाज की ओर से आवेदन प्राप्त हुई है इसकी जानकारी जिला में भेजी जाएगी।