अग्निवीर भर्तीखास खबरछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमी

लोरमी- अग्निवीर में चयनित हुए सुकली के दो जवान दीपक और महेंद्र।

लोरमी 28 फ़रवरी 2024:-

युवा साथी और शिक्षक

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसके तहत नौजवानों को देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा और कुछ जीवन में उल्लेखनीय कार्य करने का युवावस्था में ही एक अवसर मिल जाता है जिसे केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना के रूप में स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला के लोरमी विकासखंड के सुकली गांव के दो नौजवानों दीपक कुलमित्र एवं महेंद्र साहू जो मात्र बीस वर्ष के हैं बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद उन्होंने तैयारी जारी रखा और दो साल की तैयारी को परिणाम देते हुए अग्निवीर भर्ती में उनका जो चयन हुआ है वह बहुत ही प्रेरक और अनेकों लोगों के लिए अनुकरणीय है। चयनित हुए अग्निवीरों के सम्मान में पूरे गांव की ओर से ग्राम के युवा सरपंच नोहर सिंह,उमाशंकर सिंह,महावीर सिंह,शिवशंकर जायसवाल,राहुल सिंह,मनहरण सिंह एवं ग्रामवासियों द्वारा उनका पुष्पाहार से स्वागत किया गया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। शासकीय स्कूल सुकली में पढ़ाई कर कॉलेज में अध्ययनरत इन दो नौजवानों ने अपनी मेहनत के दम पर अग्निवीर में चयन कराया है कुछ महीने पहले आपको बता दें कि आठ युवाओं का चयन अर्धसैनिक बल में हुआ था और उसके पहले दो युवा पिछले साल अग्निवीर में चयनित हुए थे। इस संबंध में बताते हुए शिक्षक एवं समाजसेवी उमाशंकर सिंह ने कहा कि अनेकों अच्छे आयोजनों से बाहर से आए हुए अच्छे वक्ताओं की प्रेरणा से और सफल लोगों की अनेक कहानियों से हमारे गांव की फिजा बदल गई है। गांव के युवा देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और इसी भाव के साथ प्रतिदिन सवेरे चार बजे से सात बजे तक युवा दौड़ते हुए कसरत करते हुए ऊंची लंबी दौड़ लगाते हुए दिख जाएंगे और अनेकों किसान परिवार के बच्चे आपको अपने उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत करते हुए देखे जा सकते हैं। इसी का परिणाम है कि साल में दस-बारह नौजवान गांव से अर्द्धसैनिक बल सेना में और सैन्य शक्तियों के अनेकों फील्ड में जाकर के गांव का अपने माता-पिता का गुरुजनों का नाम रोशन कर रहे हैं। वाकई में यह सफलता एक गांव श्रेष्ठ गांव की परिकल्पना को साकार करता है और यह नौजवान आगे चलकर इस गांव के सभी घरों से ऐसे अनेक अग्निवीर और अन्य सरकारी सेवाओं के लिए प्रेरणा प्रदान करेंगे सहयोग प्रदान करेंगे और हम सब की भी यही मंशा है कि बड़ा गांव होने के कारण हमारे गांव से अधिक बच्चे नए-नए सरकारी क्षेत्र में और व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़े और गांव का नाम रोशन करें। हम इन सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उनके परिवार जनों को भी इस सफलता के लिए हम अपनी ओर से बधाई प्रेषित करते हैं तथा चयनित हुए अन्य ग्रामों के सभी युवाओं को भी हार्दिक हार्दिक मंगल कामनाएं देते हैं।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आर्टिका वाहन में आगजनी करने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद... नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी... 10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर निकली अपवाह... लोरमी के कोसा बाड़ी गांव से लापता मासूम लाली पर 1.40 लाख का इनाम घोषित, गुमशुदा हुए पंद्रह दिन बीत ज... क्रिकफेस्ट में चयनित छात्रों को पूर्व अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स सिखाएंगे क्रिकेट के ... लाठी डंडे से पिट पिट कर कलयुगी पिता और चाचा ने ली बेटे की जान आरोपी गिरफ्तार… पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि ... लोरमी के सरकारी शराब दुकान को वार्ड से हटाने की मची होड़ - पार्षद और नगरवाशी… 6.120 लीटर देशी प्लेन व 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त..