मुंगेली पुलिस ने शुरू किया 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

मुंगेली – हेलमेट रैली और शपथ कार्यक्रम के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस ने 01 जनवरी 2026 को 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, NCC, स्काउट-गाइड और नागरिक शामिल हुए।


स्वामी आत्मानंद बी.आर. साव स्कूल परिसर में हुए इस कार्यक्रम में जिला पंचायत CEO प्रभाकर पाण्डेय, SDOP मयंक तिवारी, DSP नवनीत पाटिल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
SP भोजराम पटेल का संदेश
एसपी ने कहा— “यातायात नियम पालन मजबूरी नहीं, जीवन की सुरक्षा है।”
उन्होंने हेलमेट, सीटबेल्ट, नशे में वाहन न चलाने और गति नियंत्रण के लिए लोगों को सामूहिक शपथ दिलाई।
महीना भर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम
रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल ने बताया कि महीनेभर जिलेभर में:
हाट-बाजारों में नुक्कड़ नाटक
व्यावसायिक चालकों हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण
स्कूल-कॉलेजों में यातायात कार्यशालाएं
लाइसेंस शिविर आयोजित किए जाएंगे।
हेलमेट रैली को हरी झंडी
एसपी पटेल और CEO पाण्डेय ने संयुक्त रूप से विशाल हेलमेट रैली को रवाना किया, जिसने शहरभर में सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।
कार्यक्रम को कोतवाली प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, फास्टरपुर प्रभारी गिरजाशंकर यादव, तथा पुलिस टीम ने सफल बनाया।



