मुंगेली पुलिस का बड़ा एक्शन: 20.54 लाख रुपये का नशीला पदार्थ नष्ट

मुंगेली, 1 जनवरी 2025।
शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में 20 लाख 54 हजार 857 रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई शहर से दूर दीपक इंडस्ट्रीज, बामपारा प्लांट में की गई।
14 प्रकरणों में जब्त नशे का नाश
जिले के विभिन्न थानों द्वारा नशे के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही के दौरान 14 मामलों में जब्त सामग्री को भट्ठी में जलाया गया।



इसमें शामिल थे—
113.123 किलो सूखा गांजा (कीमत 11,31,540 रुपये)
5 गांजा पौधे (2.444 किलो)
1045 नशीली टैबलेट
46 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 9,20,000 रुपये)
कुल मूल्य : ₹20,54,857
‘पहल’ अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई
मुंगेली पुलिस ‘पहल’ अभियान के तहत नशा रोकथाम और जागरूकता कार्यक्रम लगातार चला रही है। नष्टीकरण के लिए न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर पूरी प्रक्रिया पर्यावरणीय मानकों के तहत की गई।
अधिकारी रहे मौजूद
नष्टीकरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, और पर्यावरण विभाग के अधिकारी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।



