मोदी की गारंटी: सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

लोरमी
सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अभिजीत तिवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक श्री अरुण साव से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंगति को शीघ्र दूर करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वेतन में असमानता के कारण सहायक शिक्षक आर्थिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हैं, जिससे उनके कार्य-मनौबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मांग की कि सरकार इस गंभीर विषय पर शीघ्र निर्णय लेते हुए सहायक शिक्षकों को न्याय प्रदान करे, ताकि शिक्षा व्यवस्था और अधिक सशक्त हो सके।
इस अवसर पर निलेश दुबे, ओमप्रकाश साहू, ईश्वर साहू, ओपी ध्रुव, जितेंद्र वैष्णव, नरेश दुबे, आशुतोष मिश्रा, नाजिर खान, संस्कार साहू, रमेश साहू, दुष्यंत ठाकुर, जगदीश टंडन, चैन सिंह, भारत जांगड़े, नोहर चतुर्वेदी, अकथ ध्रुव एवं महावीर राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।



