कर्मचारी संघखास खबरछत्तीसगढ़जनहितजरा हटके खबरमुंगेलीलोरमीशिक्षा

मोदी की गारंटी: सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन


लोरमी
सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अभिजीत तिवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक श्री अरुण साव से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंगति को शीघ्र दूर करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वेतन में असमानता के कारण सहायक शिक्षक आर्थिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हैं, जिससे उनके कार्य-मनौबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मांग की कि सरकार इस गंभीर विषय पर शीघ्र निर्णय लेते हुए सहायक शिक्षकों को न्याय प्रदान करे, ताकि शिक्षा व्यवस्था और अधिक सशक्त हो सके।
इस अवसर पर निलेश दुबे, ओमप्रकाश साहू, ईश्वर साहू, ओपी ध्रुव, जितेंद्र वैष्णव, नरेश दुबे, आशुतोष मिश्रा, नाजिर खान, संस्कार साहू, रमेश साहू, दुष्यंत ठाकुर, जगदीश टंडन, चैन सिंह, भारत जांगड़े, नोहर चतुर्वेदी, अकथ ध्रुव एवं महावीर राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
मुंगेली में सेना व सुरक्षा बलों में चयनित युवाओं का भव्य सम्मान समारोह, उमड़ा उत्साह राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन, अनुसंधान और संस्कार की जननी — डॉ. तिवारी नवागांव घुठेरा के तालाबों पर बढ़ा विवाद, कार्रवाई की मांग तेज मुंगेली में सिंधी समाज का आस्था महाकुंभ, श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब... एकल अभियान भारतीय संस्कृति संरक्षण का महाअभियान : उपमुख्यमंत्री अरुण साव.. मोदी की गारंटी: सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन हाई स्कूल मैदान में विधायक कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन पहल जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका मुंगेली में बैठक, साइबर फ्रॉड, यातायात नियम व नशा मुक्ति पर जो... ग्रामीण की संदिग्ध मौत से सनसनी, हत्या की आशंका—जांच में जुटी लालपुर पुलिस… रायपुर, मुंगेली व दुर्ग में बाबा गुरु घासीदास जयंती सहित विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल