लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान

मुंगेली, 11 दिसंबर 2025
लोरमी क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर थाना लोरमी पुलिस ने दो दिनों तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 77 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी लोरमी हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में 09 व 10 दिसंबर को चले अभियान में तीन सवारी, प्रेशर हॉर्न, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और अन्य यातायात उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया गया।
मुख्य बिंदु
दो दिनों में 77 चालान
तीन सवारी, प्रेशर हॉर्न व नाबालिग ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई
अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा
एसपी की अपील
एसपी श्री भोजराम पटेल ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की सख्त अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने और तेज रफ्तार से बचने की सलाह दी है।
लोरमी थाना पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



