ऑपरेशन बाज: मुंगेली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 3.977 किलो गांजा सहित दबोचा…

मुंगेली, 09 दिसंबर 2025।
मुंगेली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सायबर सेल और थाना पथरिया की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 3 किलो 977 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
कैसे हुई कार्रवाई
08 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि भरेवा रोड, पथरिया ईंट भट्ठा के पास दो युवक गांजा बिक्री की नीयत से मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 28 S 8885 पर सवार दोनों आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिनेश कुमार उर्फ गोरे नेताम
निवासी वार्ड 15, पथरिया
2. चंचल उर्फ छोटू मानिकपुरी
निवासी वार्ड 09, शांतिनगर पथरिया
तलाशी में दोनों के पास से 4 पैकेट में भरा 3.977 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत ₹27,839 है। वहीं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की कीमत ₹50,000 आंकी गई। जब्त कुल सामग्री का मूल्य ₹77,839 है।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में—
निरीक्षक प्रसाद सिन्हा,
उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी साइबर सेल),
उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुंटे,
प्रआर. यशवंत डाहिरे,
रवि जांगड़े,
आरक्षक राकेश बंजारे,
गिरीराज सिंह,
रवि मिंज,
राहुल यादव—
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसपी का संदेश
एसपी भोजराम पटेल ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन बाज के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि नशे के अवैध कारोबार की कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।



