
मुंगेली 31 जनवरी 2026 – सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कोतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम औराबांधा में 23 से 29 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का थीम “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” रहा।
शिविर में हुई प्रमुख गतिविधियाँ
नशा मुक्ति जन-जागरूकता रैली एवं दीवार लेखन
स्वच्छता अभियान, नालों की सफाई, सोख्ता निर्माण
पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, अटल चौक व विद्यालयों में रंग-रोगन एवं साफ-सफाई
साइबर अपराध, वित्तीय साक्षरता, यातायात जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, योग-प्राणायाम आदि विषयों पर दैनिक बौद्धिक सत्र
कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि स्वयंसेवकों ने अनुशासन और टीम भावना के साथ शिविर की सभी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न कीं।
समापन कार्यक्रम
समापन अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप साहू, सरपंच दरबारीराम साहू, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अखिलेश शर्मा सहित अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्वयंसेवकों की सामाजिक सेवाओं की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सीआरपीएफ, BSF व पुलिस में चयनित छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय और ग्राम पंचायत की ओर से कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल ने सभी ग्रामीणों, अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।





