तोखन साहू की सतत पहल से ग्रामीण अवसंरचना को नई मजबूती — मंडी निधि से 2.27 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

बिलासपुर/छत्तीसगढ़- 10 दिसंबर 2025 बुधवार
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू की निरंतर पहल से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवसंरचना विस्तार को नई गति मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड ने कुल 2.27 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न मंडी क्षेत्रों—जयरामनगर, लोरमी, तखतपुर और कोटा—में महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
इन कार्यों में मुख्य रूप से सीसी रोड, सामुदायिक भवन, पुलिया एवं शेड निर्माण शामिल हैं, जो मंडी निधि एवं स्थायी निधि के तहत पूरे किए जाएंगे।
जयरामनगर मंडी क्षेत्र — ₹51.65 लाख से अधिक के कार्य स्वीकृत
वेदपरसदा–मस्तूरी में शेड निर्माण — ₹14.99 लाख
पंचपेड़ी–मस्तूरी में सीसी रोड — ₹5.19 लाख
दर्दीघाट–मस्तूरी में सामुदायिक भवन — ₹15.90 लाख
मस्तूरी में सीसी रोड — ₹10.38 लाख
बनियडीह–मरतुरी में सीसी रोड — ₹5.19 लाख
तखतपुर मंडी क्षेत्र — ₹20.76 लाख के कार्य
पढ़रिया में सीसी रोड — ₹10.38 लाख
लिम्ही में सीसी रोड — ₹5.19 लाख
सिंघनपुरी में सीसी रोड — ₹20.76 लाख
कोटा मंडी क्षेत्र — ₹93.78 लाख के निर्माण कार्य
तेंदुआ में पुलिया निर्माण — ₹10 लाख
रमदेई में सामुदायिक भवन — ₹15.90 लाख
नवागांव — ₹3.46 लाख
रिगरिंगा में 100 मी. सीसी रोड — ₹5.19 लाख
केन्द्रा में सामुदायिक भवन — ₹15.90 लाख
बिल्लीबंद में 200 मी. सीसी रोड — ₹4.15 लाख
रतखण्डी में 200 मी. सीसी रोड — ₹6.92 लाख
नेवरीबहरा में 300 मी. सीसी रोड — ₹6.92 लाख
बेड़ाघाट में रोड निर्माण — ₹10.38 लाख
पोड़ी में शेड निर्माण — ₹14.96 लाख
लोरमी क्षेत्र — चार ग्राम पंचायतों में ₹60.60 लाख के विकास कार्य
वार्ड क्रमांक 06 लोरमी में हाटबाज़ार शेड — ₹15.90 लाख
कोयलारी में हाटबाज़ार शेड — ₹14.90 लाख
लगरा में हाटबाज़ार शेड व सीसी रोड — ₹14.90 लाख
खुड़िया में हाटबाज़ार व सड़क निर्माण — ₹14.90 लाख
नियमों के अंतर्गत स्वीकृति, जल्द शुरू होंगे कार्य
सभी कार्यों को कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव-प्रौद्योगिकी विभाग की अधिसूचना (दिनांक 29.09.2023) के प्रावधानों के तहत मंजूरी दी गई है।
तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे।
तोखन साहू बोले — “ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण का संकल्प”
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा—
“ग्रामीण सड़कों, सामुदायिक भवनों और हाट-बाज़ार जैसी सुविधाओं का विस्तार किसानों, व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मंडी निधि से स्वीकृत ये निर्माण कार्य हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं — विकसित बिलासपुर, विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत।”
उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड और संबंधित अधिकारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।



