उप मुख्यमंत्री अरुण साव रात्रीकालीन क्रिकेट फाइनल में हुए शामिल..

बरतोरी को मिलेगा मिनी क्रिकेट स्टेडियम, 3 करोड़ का बजट स्वीकृति का वादा
छत्तीसगढ़ को मिली नेशनल ट्राइबल गेम्स की मेजबानी, बिलासपुर में होगा युवा महोत्सव
बिल्हा/बिलासपुर – 10 दिसंबर 2025 – बिल्हा विधानसभा के ग्राम बरतोरी में जयहिंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट आज देश का सबसे लोकप्रिय खेल है और गांव-गांव में हो रही प्रतियोगिताएं युवाओं के खेल के प्रति बढ़ते जुनून का प्रमाण हैं।
श्री साव ने युवाओं से प्रतिदिन दो घंटे मैदान में पसीना बहाने की अपील करते हुए कहा कि इसका सकारात्मक असर जीवन और करियर दोनों पर पड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य में खेल क्षेत्र की बड़ी भूमिका तय है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बस्तर ओलंपिक और सरगुजा ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन शुरू किए गए हैं। इस वर्ष बिलासपुर में युवा महोत्सव आयोजित होगा और छत्तीसगढ़ को नेशनल ट्राइबल गेम्स की मेजबानी मिलना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
बरतोरी को Mini Stadium की सौगात
युवाओं के उत्साह को देखते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बरतोरी में मिनी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपए बजट में शामिल करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया तथा फाइनल मुकाबले को एक लाख से अधिक दर्शकों ने ऑनलाइन देखा, जो आयोजन की लोकप्रियता और युवाओं की बढ़ती खेल रूचि को दर्शाता है।
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, जिला पंचायत सभापति डॉ. गोविंद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल, महामंत्री सोमेश तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार कौशिक, श्रीमती वंदना, कपिल शर्मा, डॉ. देवेंद्र कौशिक, अशोक कौशिक सहित भाजपा पदाधिकारी, जयहिंद क्रिकेट क्लब के सदस्य और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।



