छत्तीसगढ़

सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम

लोरमी। नेहा पब्लिक स्कूल लोरमी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर लगातार दसवें वर्ष “एक शाम सैनिकों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार वर्मा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सैनिकों की वीरता, त्याग और देशभक्ति को नमन करते हुए कहा कि “हम चाहे जितना भी सम्मान दें, वह वीर सैनिकों के समर्पण के सामने कम है।”

पूजा-अर्चना व ध्वजारोहण से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, भूतपूर्व सैनिक, विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ ने भारतमाता और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का जज़्बा हर भारतीय में उतना ही होना चाहिए, जितना हमारे सैनिकों में होता है।

सैनिकों ने साझा की वीरगाथाएँ

फौजी संतोष साहू ने नेहा पब्लिक स्कूल परिवार की निरंतर दस वर्षों से सैनिक सम्मान की परंपरा को सराहा और संस्था को सच्चा देशभक्त बताया।
फौजी सोन सिंह राजपूत ने अपनी वीरगाथाएं सुनाकर माहौल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सैनिक — कमल प्रसाद मंगेशकर, संदीप साहू, त्रिभुवन यादव (अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली), भूपेंद्र सिंह राजपूत, अयोध्या राजपूत, अशोक राजपूत, ललित साहू, नरेंद्र सिंह राठौर, कमलनारायण साहू सहित कई अतिथियों ने संबोधन दिया।

सैनिकों का आत्मीय सम्मान

संस्था की ओर से सभी सैनिकों का तिलक, पगड़ी, फूलमाला पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट कर गर्मजोशी से सम्मान किया गया।

रंगारंग देशभक्ति प्रस्तुतियों ने बांधा समां

विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति आधारित गीत, नृत्य, नाटक और विशेष प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इनमें प्रमुख रहे—

अरपा पैरी के धार

देशभक्ति नाटक

ऑपरेशन सिंदूर

नशा मुक्ति नाटक

हमारा संविधान

पुलवामा अटैक नाटक

नगर स्वच्छता

कल्चर डांस

पंथी सोशल मीडिया

भारत की बेटी

भगत सिंह नाटक

केसरिया भारत देश

वंदे मातरम

इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा को नए आयाम दिए।

संस्था ने पत्रकारों का भी किया सम्मान

कार्यक्रम में प्रेस क्लब सचिव नूतन गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राहुल यादव, प्रमोद जायसवाल सहित सभी पत्रकारों को तिलक, पगड़ी, फूलमाला और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

शिक्षा रत्न सम्मान

बेहतर शिक्षण कार्य के लिए

शिक्षक देवेंद्र कुमार (संस्था)

प्रधानपाठक अशोक कुमार टोन्डे (शा. प्रा. शाला सेनगुड़ा लोरमी)
को “शिक्षा रत्न सम्मान” प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम

रंगोली प्रतियोगिता

प्रथम – अंजलि कहार

द्वितीय – साक्षी यादव

तृतीय – जमुना साहू

राखी प्रतियोगिता

प्रथम – चंद्रमणि जांगड़े

द्वितीय – जानवी बर्मन

तृतीय – मयंक घृतलहरे

स्पोकन इंग्लिश

प्रथम – इशांत घृतलहरे

द्वितीय – तेजा बघेल

सभी विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संचालन एवं उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्राचार्य प्रियंका टोन्डे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संस्था संचालक सुनील लहरे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम देवरहट में ग्राम सभा की सहमति से खुली सरकारी शराब दुकान.. तोखन साहू की सतत पहल से ग्रामीण अवसंरचना को नई मजबूती — मंडी निधि से 2.27 करोड़ के विकास कार्य स्वीक... उप मुख्यमंत्री अरुण साव रात्रीकालीन क्रिकेट फाइनल में हुए शामिल.. ऑपरेशन बाज: मुंगेली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 3.977 किलो गांजा सहित दबोचा...