देवरहट में ग्राम सभा की सहमति से खुली सरकारी शराब दुकान..

छात्रा से छेड़खानी मामले में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई**
मुंगेली, 11 दिसंबर 2025।
लोरमी विकासखंड के ग्राम देवरहट में संचालित सरकारी शराब दुकान को लेकर उठी शंकाओं और एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर जिला प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई की है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक टीम, आबकारी अमला और पुलिस को तुरंत गाँव भेजा गया। पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपियों को रिमांड पर लेकर कड़ी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता — प्रशासन
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि युवाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
ग्राम सभा की विधिवत सहमति के बाद खोली गई दुकान
मीडिया में प्रकाशित समाचारों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रशासन ने बताया कि
देवरहट और आसपास के गाँवों में लंबे समय से अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं, जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही थीं। इसी कारण ग्राम सभा से विधिवत प्रस्ताव पारित कर शासन से स्वीकृति ली गई और उसके बाद ही सरकारी शराब दुकान का संचालन प्रारंभ हुआ।
जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि ग्रामीण स्वयं अवैध शराब के बढ़ते कारोबार से परेशान थे और उन्होंने बैठक कर सरकारी दुकान खोलने के पक्ष में अपनी सहमति दर्ज कराई थी। हाल की बैठक में भी ग्रामीणों ने इसे दोहराया।
घटना को शराब दुकान से जोड़ना उचित नहीं — प्रशासन
छात्रा के साथ छेड़खानी को अत्यंत निंदनीय बताते हुए प्रशासन ने कहा कि इस घटना को सरकारी शराब दुकान से जोड़ना सही नहीं है, क्योंकि दुकान आबकारी नियमों और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत खोली गई है।
अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई
प्रशासन ने बताया कि पूर्व में भी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कई लोगों को गैर-जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी पृष्ठभूमि में अक्टूबर माह में ग्राम सभा की सहमति और मानकों के अनुरूप देवरहट में सरकारी शराब दुकान की स्थापना की गई थी।



