
शुक्रवार 31 अक्तूबर 2025 – जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा तथा उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटित के मार्गदर्शन में लोरमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुरानी रंजिश के चलते रानीगांव मेन रोड, लोरमी में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 16 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 अपचारी बालकों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुख्य आरोपीगण:
विशाल ध्रुव (21 वर्ष)
प्रेम सारथी (21 वर्ष)
छोटू ध्रुव (19 वर्ष)
अरुण अनंत (19 वर्ष)
साथ ही 02 विधि से संघर्षरत बालक शामिल।
बरामद सामग्री:
2 चाकू, 1 लोहे की रॉड, मोटरसायकल (CG 28 P 6966) व इलेक्ट्रिक ऑटो (CG 28 S 1084)।
घटना विवरण:
28 अक्टूबर की शाम रानीगांव मेन रोड पर प्रार्थी कमल कश्यप के भाई सोम कश्यप पर आरोपियों ने लोहे की रॉड व चाकू से जानलेवा हमला किया था। बीच-बचाव में आए कुश कश्यप को भी चोटें आईं।
कानूनी कार्रवाई:
थाना लोरमी में अपराध क्र. 604/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 126(2), 109, 191(2), 191(3), 61(2) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई:
आरोपियों को गिरफ्तार कर लोरमी शहर में पैदल जुलूस निकाला गया और बाद में जेल भेजा गया।
टीम का योगदान:
उपनिरीक्षक सुन्दर लाल गोरले व पुलिस टीम — शेषनारायण कश्यप, नरेश यादव, देवीचंद नवरंग, राजु साहू, युगल किशोर उपाध्याय, कवि टोप्पो, हेमसिंह व परमेश्वर जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।
— मुंगेली पुलिस : अपराधियों पर सख्त, जनता के प्रति समर्पित —

 
					 
					 
						


