
बुधवार 29 अक्तूबर 2025 लोरमी।
मंगलवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच लोरमी नगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। गुपचुप बेचकर घर लौट रहे एक ठेलेवाले युवक पर कुछ युवकों ने रानीगांव मेनरोड पर रास्ता रोककर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से बेरहमी से हमला कर दिया।
हमले में गुपचुप विक्रेता सोम कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल लोरमी 50 बिस्तर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से हालत में सुधार न होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही लोरमी पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे निगरानी कर रही है।
इस वारदात से नगर में दहशत का माहौल है, वहीं आमजन ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है।



