डिप्टी सीएम अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी कोटा-अचानकमार-केंवची मार्ग को मिलेगा नया स्वरूप!

नवा रायपुर/लोरमी/कोटा – छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग ने 57.60 किमी लंबे कोटा-अचानकमार-केंवची मार्ग के मजबूतीकरण और नवीनीकरण कार्य के लिए ₹32.34 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। यह स्वीकृति लोरमी विधायक और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव की अनुशंसा पर दी गई।
मुख्य बिंदु:
कार्य का क्षेत्र: किमी 34, 36, 39, 40 से 56/6, 57 से 98
कार्य में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयसीमा का विशेष ध्यान।
भूमि संबंधी सभी औपचारिकताओं का पूर्ण पालन अनिवार्य।
निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धात्मक होगी।
वित्तीय अनुशासन और मितव्ययिता के साथ कार्य संपन्न किया जाएगा।
यह कार्य जिले की सड़क अवसंरचना को आधुनिक बनाएगा, यात्रा को सुगम और सुरक्षित करेगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति देगा।
लोरमी क्षेत्रवासियों के लिए राहत और सुविधा की ओर एक बड़ा कदम।



