“ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 214 जुआरी गिरफ्तार, ₹1.34 लाख नकद जब्त

मुंगेली, 21 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के दौरान जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने मुंगेली पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 214 जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए ₹1,34,975 नकद व 52 पत्ती ताश के पत्ते जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अभियान
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, नवनीत पाटिल और एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में 18 से 21 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में ताश के दांव पर पैसा लगाकर जुआ खेलने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
थानोंवार कार्रवाई का ब्यौरा
थाना जरहागांव – 13 प्रकरणों में 55 आरोपी, ₹22,410 नकद जब्त
थाना सरगांव – 2 प्रकरण, 6 आरोपी, ₹3,180 नकद जब्त
थाना चिल्फी – 4 प्रकरण, 9 आरोपी, ₹3,085 नकद जब्त
थाना फास्टरपुर – 5 प्रकरण, 18 आरोपी, ₹13,840 नकद जब्त
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली – 14 प्रकरण, 69 आरोपी, ₹57,900 नकद जब्त
थाना लोरमी – 6 प्रकरण, 17 आरोपी, ₹5,550 नकद जब्त
थाना पथरिया – 11 प्रकरण, 40 आरोपी, ₹29,010 नकद जब्त
कुल मिलाकर 55 प्रकरणों में 214 जुआड़ियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौके से ₹1,34,975 की नकदी व 52 पत्ती ताश के सेट जब्त किए हैं।
“असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी” — एसपी भोजराम पटेल
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान जिले में असामाजिक तत्वों व अवैध जुआ गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
> “कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में अनुशासन स्थापित करने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी,” — भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक मुंगेली।
जिला पुलिस का संदेश
मुंगेली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस का यह अभियान आगे भी जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से जारी रहेगा।



