एसपी भोजराम पटेल ने युवाओं को फौज व पुलिस भर्ती के लिए किया प्रेरित।

लोरमी (मुंगेली)।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ग्राम गोड़ खाम्ही के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में “पहल चौपाल” लगाकर ग्रामीण युवाओं को फौज और पुलिस भर्ती में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ईमानदारी और मेहनत से किया गया हर प्रयास सफलता की ओर ले जाता है।

एसपी पटेल ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा,
> “जीवन में जो भी करो, सफलता की चिंता किए बिना मेहनत और निष्ठा से करो, सफलता अपने आप मिलेगी।”
उन्होंने छात्रों को पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने, अनुशासन अपनाने, अच्छे संस्कार और सुविचार विकसित करने की प्रेरणा दी। साथ ही विशेष रूप से समझाया कि अच्छे दोस्त बनाना, नशे से दूर रहना, अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना ही एक अच्छे इंसान बनने का मार्ग है।
इस अवसर पर एसपी ने लोरमी थाना अंतर्गत निःशुल्क पुलिस और फौज भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि इस अवसर का पूरा लाभ लें और सरकारी सेवाओं में अपना भविष्य सुरक्षित करें।
कार्यक्रम का सफल आयोजन टीआई अखिलेश वैष्णव और लोरमी थाना स्टाफ के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में पहल टीम की बबीता श्रीवास तथा पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसा, महासमुंद) का विशेष योगदान रहा।



