बिजली के पैसे पर विवाद, ससुर पर जानलेवा हमला – दो आरोपी गिरफ्तार।

मुंगेली। पथरिया थाना क्षेत्र के पढ़ियाईन गांव में बिजली का पैसा न देने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 10 सितंबर की रात जरेली के पास दो आरोपियों ने मिलकर चंदूलाल रात्रे पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, चंदूलाल ने गांव के दिलहरण साहू (61) और मिलाप उर्फ मिथुन साहू (39) को बिजली का काम करने बुलाया था। काम के बाद दोनों पैसों को लेकर बहस में उलझ गए। देर रात गांव के पंच ने सूचना दी कि चंदूलाल सड़क किनारे घायल पड़े हैं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से पथरिया अस्पताल और फिर मुंगेली जिला अस्पताल ले जाया गया, बाद में बिलासपुर आरबी अस्पताल रेफर किया गया।
होश आने पर चंदूलाल ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर उन पर डंडे से प्राणघातक वार किया। पुलिस ने मोटरसाइकिल और डंडा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।



