कोतवाली थानाक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़जिला जेलपुलिस अधीक्षकमुंगेलीसफलता
ऑपरेशन बाज़ के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता – स्कूली हॉस्टल में चोरी का आरोपी गिरफ्तार।

जिला ब्यूरो विशाल यादव की रिपोर्ट
सोमवार 25 अगस्त 2025 – मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर पेण्डाराकापा हॉस्टल में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी शिव यादव उर्फ शिव नारायण सिंह (28 वर्ष) और एक अपचारी बालक को पकड़ा है।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए 2 गंजा, ढक्कन, 2 पंखे व घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया है। शेष चोरी गया सामान करीब 25 हजार रुपये का बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और ‘‘ऑपरेशन बाज़’’ अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में थाना कोतवाली टीम ने अहम भूमिका निभाई। आरोपी शिव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।



