खास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकपुलिस महानिरीक्षकबिलासपुरमुंगेली

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभा कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी समेत थाना/चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों की ली बैठक..

मुंगेली/बिलासपुर- 31 मई 2025


पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा जिला पुलिस मुंगेली के कार्यो का किया गया समीक्षा।

अनुशासन और बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ 43 बिन्दुओं पर जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा


मिशन सिक्योर सिटी के तहत जिले के व्यापारियों एवं दुकानदारों की बैठक लेकर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने दिये निर्देश


नारकोटिक्स प्रकरणों में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करने हेतु दिये निर्देश


पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) जिला पुलिस मुंगेली के कार्यों की समीक्षा हेतु दिनांक 31.05.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली पहुंचे जहां परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने जिले में अपराध, यातायात, पुलिस कल्याण, अनुशासन समेत महत्वपूर्ण 43 बिंदुओं पर समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की मंशानुरूप बेसिक पुलिसिंग करने तथा विभिन्न पहलुओं पर जिला पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों से बैठक में उन्होंने मुख्यतः नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाने, बेसिक पुलिसिंग, नवीन कानूनों एवं अन्य प्रशिक्षण, नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन, पर जोर दिया गया, जिसमें मुख्यतः अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराध दर्ज होने के 60 एवं 90 दिवस पूर्व निराकरण को प्राथमिकता देने एवं ई-साक्ष्य, ऑनलाइन पेशी इत्यादि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े आधुनिक पोर्टल्स साइबर पोर्टल, एनसीआरबी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, आई.यो. मितान पोर्टल, ई-साक्ष्य पोर्टल, सीसीटीएनएस पोर्टल आदि एप्लीकेशन के निरंतर उपयोग पर बल दिये। बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन, बीट प्रणाली का विस्तार और विकेंद्रीकरण करते हुए प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पुलिस कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर की उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराध में 60 दिवस के भीतर प्रकरण का निराकरण नहीं करने पर संबंधित विवेचक को सजा दिलाने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अधिक से अधिक बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने, अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वाले कड़ी कार्यवाही एवं नारकोटिक्स प्रकरण में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करने, निगरानी, गुण्डा बदमाश की लगातार चेकिंग करने एवं जनता से जुड़ी शिकायतें और सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों तथा पुलिस विरुद्ध शिकायतों के संबंध में समीक्षा कर समयावधि में जांच कर उचित वैधानिक निराकरण करने एवं आम जनता से पुलिस का मधुर व्यवहार स्थापित करते बेहतर पुलिसिंग करते जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर बनाने निर्देश दिए गए। रक्षित निरीक्षक को अच्छे एवं खराब कार्य करने व अनुशासनहीनता वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष ओ/आर में पेश करने निर्देशित किया गया है।
मिशन सिक्योर सिटी के तहत जिले के व्यापारियों एवं दुकानदारों की बैठक लेकर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये, जिससे अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी एवं रोड एक्सीडेंट से फौत होने पर घटनास्थल का निरीक्षण थाना प्रभारी स्वयं करें तथा अधिक लोगों की हताहत होने पर वरिष्ठ अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सालिकराम धृतलहरे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी/पथरिया श्री नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री संजय साहू, रक्षित निरीक्षक मुंगेली श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
ए.आई. आधारित मृदा विश्लेषण उपकरण से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन। 16 घंटे में खुलासा — पुरानी रंजिश में चाकूबाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार! उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी को दी 123 करोड़ की विकास सौगात लोरमी में गुपचुप बेचने वाले पर जानलेवा हमला!,आरोपियों की तलाश जारी। सिंधी समाज में आक्रोश — झूलेलाल जी पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग। गिड़वा-परसदा आद्रभूमि संरक्षण एवं विकास की बड़ी पहल!केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई महत्वपूर्ण ... नाबालिग को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोरमी पुलिस की त्वरित कार्रवाई। निस्तारी तालाब में आया मगरमच्छ, अचानकमार में मचा हड़कंप! मधुमक्खियों के हमले के बीच वन विभाग की बड़ी कार्रवाई!अवैध रेत खनन में लिप्त ट्रैक्टर जप्त, आरोपी गिर... ऑपरेशन बाज के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!अवैध शराब बिक्री में एक आरोपी गिरफ्तार, 31 पाव देशी श...