क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकलोरमीशराब दुकानशराब माफिया
लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया…

लोरमी 30 अप्रैल 2025
पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु जारी निर्देश तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, नवनीत छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीम पाटील के मार्ग दर्शन पर त्वरित कार्यवाही हेतु दिनांक 29.04.2025 को अलग-अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया था जो नवाडीह रोड, झझपुरी रोड एवं डिंडोल रोड लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध 36 च आबाकरी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही थाना लोरमी के टीम द्वारा किया गया।