शिवरात्रि के अवसर पर निकाला जायेगा महाकाल शोभायात्रा,जबलपुर से आये झांकी के द्वारा करेगे प्रस्तुति…

लोरमी 25 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व आसपास शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा धुमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा एवं विशेष पुजा अर्चना किया जायेगा।

नगर के महाकाल सेना सहित के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में प्रथम वर्ष महाकाल शोभायात्रा का आयोजन 26 फरवरी को 4 बजे किया जा रहा है जो मानस मंच स्थल से होकर नगर के मुख्य मार्ग, मुॅगेली चैक, शिवमंदिर, राजाबाड़ा, ब्राम्हणपारा से होते हुए नगर के पवित्र देव स्थल शिवधाट में महाकाल शोभायात्रा का शिवधाट शिवमंदिर में पुजा अर्चना कर समापन होगा। शोभायात्रा में विशेष रूप से जबलपुर से झांकी ग्रुप के द्वारा आर्कषक झांकी की प्रस्तुति किया जायेगा, साथ ही महाकाल दरबार झांकी व धुमाल बाजा के साथ आतिशबाजी करते हुए शोभायात्रा नगर भ्रमण कर निकाला जायेगा। आयोजन को लेकर महाकाल सेना के द्वारा तैयारीयाॅ जोर शोर से किया जा रहा है साथ ही महाकाल शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचने की अपील किया गया है।