उत्सवखास खबरखेलछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावमुंगेलीलोरमी

खेल प्रेमियों के वर्षों पुरानी मांग को डिप्टी सीएम ने किया पूरा..

लोरमी 10 फ़रवरी 2025


लोरमी के हृदय स्थल पर बने हाई स्कूल ग्राउंड पर आज बरसों पुरानी खेल प्रेमियों की मांग को लोरमी विधायक वा छत्तीसगढ़ शासन की डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूरा कर दिया हाई स्कूल ग्राउंड के चारों तरफ लाइट लगाई गई है जिसकी मांग लोरमी की खेल प्रेमियों के द्वारा वर्षों से करते आ रहे थे जिसका मुहूर्त आज जाकर निकली है जैसे ही हाई स्कूल ग्राउंड पर दूधिया कलर की लाइट जगमगाई खेल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और अपने क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी सीएम अरुण साव का दिल से आभार व्यक्त किया बताना चाहेंगे कि खेल प्रेमियों के द्वारा 20 वर्षों से हाई स्कूल ग्राउंड को संवारने के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे लेकिन उन्हें हमेशा निराशा ही हाथ लगी लेकिन जैसे ही अरुण साव विधायक बने उन्होंने पहले प्राथमिकता ग्राउंड को सजाने और चमकाने के लिए रखा और इसी के आधार पर उन्होंने आज लोरमी के हाई स्कूल ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजा दिया या लोरमी इतिहास के लिए गौरव की बात है लोरमी नगर वासियों ने अपने डिप्टी सीएम की खूब तारीफ की और नगर विकास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया,,

विधायक बनने के बाद हो रहा है लोरमी का विकास,,,


जैसे ही लोरमी से अरुण साव चुनाव जीते पूरे लोरमी विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य जोरों पर चल रहा है शहर के अंदर ही करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण स्ट्रीट लाइट निर्माण सहित पूरे मोहल्ले पर लाइटों की व्यवस्था की गई है 11 महीने में जिस तरह से उन्होंने लोरमी को सजाया है उसे देखकर अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है जो काम वर्षों से नहीं हुआ उसे 11 महीने में ही विधायक ने कर दिखाया ऐसे विधायक को नगर वासी बार-बार प्रणाम कर रहे हैं और वह,,, लोरमी क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने डिप्टी सीएम अरुण साहब का दिल से आभार व्यक्त किया है जिसमें सचिन सलूजा साजिद खान अंशुमान दुबे अंकित दुबे छोटा त्रिपाठी दीपक कश्यप दीपक प्रजापति भूपेन वैष्णव अभिषेक कश्यप चंदन मौर्य विराट शुक्ला सहित पूरी टीम ने बधाई दी ,,,


लोरमी क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा डिप्टी सीएम का किया जाएगा सम्मान..


खेल प्रेमियों की मांग पूरा होते ही लोरमी क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा अपने क्षेत्र के विधायक व डिप्टी सीएम अरुण साव का सम्मान किया जाएगा जिसके लिए लोरमी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सचिन सलूजा के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सम्मान किया जाएगा क्योंकि बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है इस खुशी पर खेल प्रेमियों के साथ-साथ शहर के नवयुवक भी शामिल रहेंगे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन... चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण हेतु राज्य मंत्री साहू ने 15 लाख एवं उपमुख्यमंत्री साव ने 25 लाख रुपए... पूना फाउन्डेशन ने बच्चों को बाटी क़लम और किताब... लापता नाबालिक 04 बालिकाओं को सिर्फ 08 घंटों में सकुशलता से किया बरामद… केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर व मुंगेली जिलों में ₹75.44 लाख के 14 विकास कार्यो... परिवार से बिछड़े सदस्य को "ऑपरेशन तलाश" के तहत पुलिस द्वारा सकुशल सौपने पर परिजनों के चेहरे मे लौटी ... केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने किया बिलासा पब्लिक स्कूल, बोड़तरा का शु... घरेलू रंजिश के चलते कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई का कर दिया हत्या एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य स... प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने पहुँचे पदाधिकारी... दो दिनों से लापता युवक की मनियारी नदी में लाश मिलने से मचा हड़कंप...4 आरोपी गिरप्त में जाँच जारी..