अपर कलेक्टरकांग्रेसकांग्रेस कार्यकर्ताखास खबरछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमी

कांग्रेसियों ने शहरी आवास के नए नियम को शिथिल कर पुराने 323 हितग्राहियों को तत्काल नक्शा देने की मांग की..

मुंगेली/लोरमी – 17 दिसम्बर 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत नये आवास के नये नियमों को तत्काल रद्द किये जाने एवं पुराने 323 स्वीकृत आवासों के नक्शा वितरण की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोरमी एवं डिण्डौरी के तत्वावधान में पुराना बस स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन मुख्य मार्ग में रैली निकालकर नगरपालिका का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर के नाम लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मंत राज्य शहरी विकास अभिकरण छग़. द्वारा जारी पत्र में नियम क्रमांक 5 एवं 6 को अनिवार्य किया गया है। जो जाति प्रमाण पत्र और भूमि के दस्तावेज से संबंधित है। नियम क्रमांक 6 में भूमि का दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक मामले में) की अनिवार्यता की गई है। उक्त नियम के द्वारा गरीबों का एक बड़ा वर्ग जिनके पास लगानी जमीन नहीं है, पट्टा नहीं है आवास के लाभ से वंचित होंगे। अभी तक गरीब वर्ग अधिकार-पत्र माध्यम से आवास का निर्माण करते थे ऐसे में सिर्फ फर्जी गरीब बनाकर अमीरों का आवास बनेगा।

ज्ञापन कॉपी

पूर्व नपा अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारा लोरमी आधा से अधिक आबादी वार्ड में बसा है नदी उस पार बड़े झाड़ के जंगल राजस्व में दर्ज है। हमारी मांग है कि जुन 2023 से जो 323 डीपीआर की सूची नगर पालिका में स्वीकृत है हितग्राहियों को
तत्काल नक्शा आबंटित कर गरीबों के आवास कार्य को प्रारंभ किया जाये एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण नियम क्रमांक 5 एवं क्रमांक 6 को तत्काल शिथिल किया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर का आंदोलन करेंगे। पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल दास ने कहा भाजपा की सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस एक वर्ष में सरकार ने शहरी आवास के मामले में एक भी आवास नहीं दिया है। स्वीकृत आवासों को निरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश पाटले ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास 2.0 के नये नियम क्रमांक 5 में जाति प्रमाण पत्र एससी एसटी या ओबीसी के मामले में की अनिवार्य बाध्यता की गई है। पूर्व के नियम में ऐसी बाध्यता नहीं थी। नये नियम से एससी. एसटी या ओबीसी को ही परेशानी हो रही है। उसे शिथिल करें ताकि गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता नितेश पाठक ने किया। धरना प्रदर्शन के दौरान थानेश्वर साहू, नरेश पाटले, मनीष त्रिपाठी, अनिल दास,लखन कश्यप, हेमिन मंगेशर, सालिक बंजारे, अरूण कुलमित्र,गोलू रजक, जाकिर हुसैन, संतोष जायसवाल, प्रदीप दुबे, नोहर चतुर्वेदी, विजय पाटले, नर्मदा कश्यप, उषा रजक, स्वाती ठाकुर, धनंजय दुबे, शशांक वैष्णव, भुपेन्द्र वैष्णव, राजा त्रिपाठी, त्रिभुवन यादव, रामप्रसाद पटेल, अमित त्रिपाठी, कैलाश श्रीवास, आशिष रजक, अनिल कश्यप, बलरीम यादव, गणेश सिंह, नीलु यादव, प्रमिला कश्यप, रेवती कश्यप, संतोषी कश्यप, यशोदा कोल, संतोष रजक, नानक रजक, प्रहलाद रजक, शिवकुमार, चंद्रभान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन हो जाने के कारण लोरमी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ... ससुराल जाने निकला युवक का बाईक के साथ लाश सड़क में मिली… ऑनलाईन फ्रॉड से संबंधित खाताधारक का डिटेल गोपनीय रखने व डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड के संबंध में जानका... संदिग्ध परिस्थिति मे मिली युवक की लाश हत्या या दुर्घटना पुलिस जाँच मे जुटी... वीर बाल दिवस पर आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू… डिप्टी सीएम श्री साव ने श्री देकर नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों  का किया सम्मान... अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में ‘कुल उत्सव’ समारोह में शामिल हुए केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोह... किंग कोबरा v/s डॉग का खुनी संघर्ष देखे वीडियो आखिर किसकी हुई जीत और किसकी हुई हार.. जबीन राजन रिज़वी ने की वार्ड नंबर 23 से दावेदारी,, सामूहिक बलात्कारियो का खुला पोल   , तीन बलात्कारी गिरफ्तार - मामला दर्ज   मुंगेली पुलिस...