प्रभु श्री रामचंद्र जी ने पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की ,आचार्य पं. सागर मिश्रा…
लोरमी 10 अक्टूबर 2024 – नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम कथा समिति के द्वारा नौ दिवसीय 6 नवम्बर से 14 नवम्बर तक श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन नगर के हृदय स्थल मानस मंच में बुधवार को शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुया। श्रीरामचरित मानस के कथा वाचक आचार्य पं. सागर मिश्रा के द्वारा प्रतिदिन श्रीराम कथा का श्रवण कराया जा रहा है।
श्रीराम कथा में शिव विवाह, श्रीराम जी के जन्म की कथा बतायी गयी साथ ही श्रीराम जी के बालयाव्स्था क्रीड़ाओं के बारे में बताया गया। कथावाचक पंडित मिश्रा बताया कि अयोध्या में श्रीराम के जन्म होने पर खुशी का माहौल हो गया चारो ओर मंगल गान होने लगे कथा वाचक ने बताया भगवान श्रीराम ने पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की कथा वाचक का कहना है कि कोई व्यक्ति ईश्वर की सत्ता मानने से भले ही इंकार कर दे लेकिन एक न एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता को स्वीकार करना ही पड़ता है संसार में जितने भी असूर उत्पन्न हुये सभी ने ईश्वर के अस्तित्व को नकार दिया और स्वयं भगवान बनने का ढोंग करने लगे लेकिन जब ईश्वर ने अपनी सत्ता की एक झलक दिखाई तो सभी असुरो का अस्तित्व धरा से ही समाप्त हो गया। कथा के दौरान जगदीश सोनी, शैलेन्द्र सलुजा, राकेश दुबे, नीतेश पाठक, रिक्की सलुजा, अशोक साहू, संतोष साहू, अशोक जायसवाल, मुकेश सापरिया, महेन्द्र खत्री, अशोक शर्मा, सुभाष चंद्राकर, अखिलेश केशरवानी, मुन्ना जायसवाल, रामलाल जायसवाल, जयजयराम राजपुत, रामपाल, अनुप जायसवाल, बंशी साहू, राकेश जायसवाल, अक्षत शर्मा, विश्वास दुबे, नरेन्द्र खत्री, सोहन डडसेना, पवन खत्री, हितेश सापरिया, आनंद वैष्णव, श्रवण गुप्ता, गणेश शर्मा, कल्लू अग्रवाल, अशोक खत्री, संस्कार साहू, राजेन्द्र पाटकार, नरेन्द्र पाटकार, हिमाशु महराज, सतीश मिश्रा, नूतन गुप्ता, साजिद खान,मनोज शर्मा प्रशान्त शर्मा, प्रीतम दिवाकर, कृष्णा सोनी, बिहारी यादव, जितेन्द्र पाठक, संदीप ठाकुर, राहुल यादव , आकाश सलुजा, विपिन शर्मा, प्रमोद जायसवाल, पवन अग्रवाल, कृष्णा जायसवाल, शरद डड़सेना, यतीन्द्र खत्री परमेश वैष्णव, दिलीप जायसवाल, चंद्रप्रभा दास, श्रद्धा पाठक, सविता पाठक, प्रेमलाता गोयल, त्रिवेणी अग्रवाल, बबीता गोयल मंजू गोयल, मीना सोनी, कुमुद देवी, बीना पाठक लक्ष्मी शर्मा, श्वेता केशरवानी सीमा केशरवानी, शारदा केशरवानी, सत्यभामा अग्रवाल, शकुंतला सलूजा, कमलेश सलूजा, अमरजीत सलूजा, साक्षी सलूजा, ममता सलूजा, अंजलि सलूजा, पूजा गुप्ता, हेमलता खत्री प्रेमा, अग्रवाल, नेहा गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुँच रहे है।
विभिन्न संगठन समाजिक कार्यकर्ताओ का किया जा रहा है सम्मान –
श्रीराम कथा के दौरान प्रतिदिन समाजिक, धार्मिक कार्यो, पत्रकार में सहभागिता निभाने वाले संगठन कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है जिसमें पंडित सागर मिश्र के करकमलों से प्रेस क्लब, मुक्तिधाम टीम, स्वच्छता दीदी, कार सेवक, राजपूत युवा मोर्चा, राधे राधे मंडली, श्री राम सेवा समिति का सम्मान किये। ऐसे ही प्रतिदिन सभी समाजिक एवम अन्य कार्य के लिये सम्मान दिया जाएगा।