छत्तीसगढ़छात्र संगठनलोरमीविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दलहिन्दू संगठन

देवी अहिल्याबाई ने वंचित समाज के लिए कल्याणकारी कार्य किए।

लोरमी 27 अक्टूबर 2024


माता श्री अहिल्याबाई होल्कर की सभी जयंती वीवी जयंती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लोरमी में मनाई गई। जिसमें विभाग समन्वयक गेंदराम सिंह राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सजा सीधे कहा कि संजय सिंह राजपूत ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन सादगी धर्म और प्रशासनिक कुशलता का प्रतीक के रहा है। गरीब भूमिहीन किसानों,भील,वनवासियों, वंचित शोषित पीड़ित लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाएं। उन्होंने मंदिर श्मशान घाट और तालाब को सभी वर्ग के लिए उपयोगी बनाया। तीर्थ यात्रियों के आने-जाने रुकने के लिए धर्मशाला पीने के लिए तालाब बावली और कुआं भोजन के लिए भंडारा की व्यवस्था राहगीरों के आवागमन के लिए सुंदर सड़क और उसमें वृक्षारोपण कराकर अपने जनहितकारी कल्याणकारी कार्यों से जन-जन की मां दुर्गा के रूप में पूजनीय हो गई। नारियों को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए युद्ध में लड़ने के लिए तैयार और प्रशिक्षित की। नारियों के उद्धार के लिए दहेज के बजाय शिक्षा देने पर बल दिया। इस अवसर पर जीतेंद्र सिंह, खेदू सिंह, चंद्रेश खत्री,कीर्ति वैष्णव,ताम्रध्वज कश्यप, देवेंद्र पांडेय, धर्मजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
खेल प्रेमियों के वर्षों पुरानी मांग को डिप्टी सीएम ने किया पूरा.. लोरमी की जनता लोरमी में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने है तैयार : डिप्टी सीएम अरुण साव.. विकसित भारत में बजट की भूमिका पर युवा संवाद में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री.. मोदी के नेतृत्व में दिल्ली बनेगी आदर्श राजधानी: केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू महिलाये सुजीत के समर्थन में पहुँच रहीं घरों घर… लोक कल्याण के लिए हर युग में भगवान अवतार लेते हैं :आचार्य प्रकाशचंद्र तिवारी.. लोरमी की बेटी शेफाली दास ने बढ़ाया लोरमी का सम्मान। लोरमी की बेटी शेफाली दास ने बढ़ाया लोरमी का सम्मान। डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक तीर से लगाए दो निशाने, दिल्ली में केजरीवाल, छत्तीसगढ़ में भूपेश की हार का... लोरमी को संवारने भाजपा ने लिया संकल्प, अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा, वरिष्ठ नेताओं और पार्षद प्रत्य...