क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीसरगांव पथरिया
धारदार हथियार से ग्रामीण की निर्मम हत्या: गंगद्वारी में सनसनी, पुलिस की जांच जारी

मुंगेली पथरिया, 24 जनवरी। पथरिया क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। गांव के निवासी आजुराम राजपूत की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

शनिवार सुबह जब मृतक का शव घर के अंदर लहूलुहान हालत में मिला, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक वैज्ञानिक जांच भी कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।




