राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: मुंगेली पुलिस का जागरूकता अभियान तेज, बच्चों की निकली रैली—हाट-बाज़ारों में नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

मुंगेली, 28 जनवरी 2026।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिले में व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम स्कूलों, चौक–चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है।
स्कूलों में पहुंची पुलिस टीम, बच्चों को दिए सुरक्षा टिप्स
यातायात पुलिस ने ग्राम दाबो के जवाहर नवोदय विद्यालय, हाई स्कूल बांकी, लालपुर, करही हाईस्कूल सहित शहर के कई विद्यालयों में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सुरक्षित यातायात के संदेश दिए।
नुक्कड़ नाटक से जागा शहर—हेलमेट, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और सिग्नल पालन का संदेश
मुंगेली शहर के प्रमुख चौक–चौराहों, कस्बों, हाट–बाज़ारों में यातायात पुलिस ने नुक्कड़ सभा और नाटक के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। टीम ने बैनर, पोस्टर और पैम्फलेट वितरण कर लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का महत्व समझाया।
रंगोली, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की रचनात्मकता
श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में स्वामी आत्मानंद स्कूल (हिन्दी एवं अंग्रेजी मीडियम), विवेकानंद स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के बीच यातायात विषय पर रंगोली, चित्रकला, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया।
बच्चों की रैली से गूंजा मुंगेली
स्वामी विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” संदेश वाली तख्तियों और बैनर लेकर रैली निकाली, जिससे शहर में सड़क सुरक्षा का प्रभावी संदेश गया।
मुंगेली पुलिस की विशेष अपील
हेलमेट एवं सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें।
नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग न करें।
तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचें।
यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें।
नाबालिग बच्चों को वाहन न संचालित करने दें।
मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठें।
अभियान में पुलिस टीम की विशेष भूमिका
यातायात प्रभारी उप निरीक्षक महेश मिश्रा, सउनि यशवंत सिंह राजपूत, आरक्षक दिनेश मरावी, सीताराम बर्मन, चंद्रभूषण राजपूत, रोशन साहू एवं अजीत परिहार ने अभियान को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।




