
मुंगेली जिलेवासियों ने दी बधाई**
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर के निदेशक प्रो. रमाकांत पाण्डेय को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड के राज्यपाल सचिवालय से बुधवार को आदेश जारी किए गए। प्रो. पाण्डेय कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों तक अथवा आगामी आदेश तक कुलपति के रूप में दायित्व संभालेंगे।
संस्कृत साहित्य के प्रख्यात विद्वान प्रो. पाण्डेय ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल एवं जयपुर परिसरों में निदेशक रहते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, नवाचार तथा प्रशासनिक मजबूती को नई दिशा दी है। कोरोना काल के दौरान उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से संस्कृत को विद्यार्थियों तक पहुँचाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं संस्कृत साहित्य को समृद्ध करने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
नियुक्ति की जानकारी मिलते ही जिला मुंगेली में हर्ष का माहौल है। सेवा निवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत, सहायक संचालक प्रकाश तिवारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनील शर्मा, डॉ. रामबाबू मिश्र (व्याख्याता, संस्कृत), अभिजीत तिवारी, मिल्लूराम यादव, युगल किशोर राजपूत तथा कोरोनाकाल में कोरोना फाइटर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की पूरी टीम ने प्रो. पाण्डेय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।



