किसानों के बीच धान रोपाई के साथ ‘मन की बात’ सुनते हुए लोरमी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव

ग्राम चेचानडीह में उत्साह का माहौल
लोरमी। ग्राम चेचानडीह में रविवार को किसानों के बीच धान रोपाई का विशेष दृश्य देखने को मिला, जहाँ लोरमी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव स्वयं खेत में उतरकर किसानों के साथ श्रमदान करते नज़र आए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सुना।

सुशील यादव ने किसानों के साथ संवाद करते हुए कहा कि कृषि भारत की आत्मा है और किसान देश की प्रगति के मूल आधार हैं। उन्होंने ग्रामीण किसानों की मेहनत, जागरूकता और सामूहिक सहभागिता की प्रशंसा की।
‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों, युवा शक्ति और सामाजिक बदलावों पर दिए गए संदेशों को ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना और सराहा।
धान रोपाई के दौरान उपस्थित किसानों ने बताया कि नेतृत्व का इस तरह खेतों में आकर उन्हें प्रोत्साहित करना अत्यंत प्रेरणादायक है। ग्राम चेचानडीह में पूरे आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण और सकारात्मक रहा।




