राष्ट्र हित में हिन्दू एकता जरूरी : भार्गवलोरमी में मानस मंच द्वारा आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

लोरमी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मानस मंच लोरमी द्वारा आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा पाठ और भारत माता की आरती से हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मुख्य वक्ता हिन्दू जागरण मंच के श्री राजेश भार्गव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना उद्देश्य और विभिन्न आनुषांगिक संगठनों की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “राष्ट्र हित में हिन्दू एकता अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने समाज को जागरूक और संगठित रहने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक श्रीमती मिथिलेश राजपूत ने संघ की कार्यपद्धति तथा हिन्दू जीवन दृष्टि पर अपनी बात प्रस्तुत करते हुए सतत सजग रहने का आव्हान किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भागवताचार्य पंडित डॉ. सत्यनारायण तिवारी ‘हिमांशु महाराज’ ने सनातन धर्म को विश्व का सर्वाधिक प्राचीन और सार्वभौमिक जीवन पद्धति बताते हुए कहा कि इसकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही अविचल है। उन्होंने सभा में “गर्व से कहो, मैं हिन्दू हूँ” का नारा बुलंद कराया।
कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक पाठक ने अतिथियों का श्रीफल, माला पहनाकर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। संचालन नीतेश पाठक ने किया।
जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक जायसवाल, धनीराम यादव, गुरमीत सलूजा, प्रदीप मिश्र, अशोक साहू, सुशील यादव, महाजन जायसवाल, रवि शर्मा, संतोष साहू, धनेश साहू, शरद उपाध्याय, अशोक तिवारी, पवन खत्री सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और नगरवासी शामिल हुए।
विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, पंथी नृत्य, सुवा नृत्य, आदिवासी नृत्य तथा योग के माध्यम से रुद्राष्टक की भव्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिए।




