गरीबों के राशन मे डाका,,शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे हो रहा लूट का अनोखा खेल देखिये वीडियो…
राहुल यादव लोरमी –
23.08.24
छत्तीसगढ़ राज्य एक तरफ नए नए योजनाओं सहित अनेक सुविधाएं आम जनता के लिए लगातार जी तोड़ प्रयास कर रही है लेकिन कई जगह लाख कोशिश करने के बाद भी धरातल मे भ्रष्टाचार अपने पूरे चरम पर है हम बात कर रहे हैं मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र के छोटे से ग्राम साल्हेघोरी की जहां के उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा लगातार हर हितग्राही के हक़ का राशन मे काटा मारते नज़र आ रहा है…
अगर सही हिसाब लगाया जाये तो दुकान संचालक द्वारा 1 हितग्राही को उसके हक़ का अगर 250 ग्राम चावल कम देता है तब 100 हितग्राही से आप खुद हिसाब लगा सकते है फीलहाल ऐसा ही मामला लोरमी के साल्हेघोरी के उचित मूल्य दुकान का सामने आया है जहाँ शिकायत कर्ता ने जो उसी ग्राम का रहने वाला है जिसने लोरमी अनुविभगीय अधिकारी से लिखित मे शिकायत की है और साथ ही वीडियो क्लिप भी दिया है जिसमे दुकान संचालक द्वारा 400 ग्राम चावल कम देना पाया जा रहा है…
क्या बोले अधिकारी –
Sdm श्री अजित पुजारी – शिकायत मिली है जांच किया जायेगा और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी…