लोरमी के ढोलगीरोड मे कल एकदिवशीय शिव महापुराण कथा होंगी संपन्न…
लोरमी राहुल यादव 10 अगस्त 2024
नगर के ढोलगीरोड राम्हेपुर में 11 अगस्त को सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से एक दिवसीय शिव महापुराण की कथा होगी। कथा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। स्थानीय प्रशासन ने 33 शर्तों के साथ आयोजक युवा मंडल को शिव महापुराण के आयोजन हेतु सहमति दी है। एक दिवसीय आयोजन के संबंध में युवा मंडल प्रमुख अनिल सलूजा ने एसडीएम के समक्ष अनुमति के लिये आवेदन दिया था। उक्त आवेदन के परिपेक्ष्य में एसडीएम ने अलग-अलग विभागों से अभिमत मांगा। जिसमें लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, बिजली, स्वास्थ्य विभाग सहित लोरमी नगर पालिका ने शिवमहापुराण आयोजन के लिए विभागीय सहमति प्रदान की। इसके बाद एसडीएम ने शपथ पत्र लेकर 33 शतारे के साथ अनुमति दी है। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद युवा मंडल की कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें पूरे आयोजन की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई और सभी सदस्यों को अलग अलग व्यवस्था की जिम्मेदारी बांटी गयी। शिवमहापुराण आयोजन को लेकर युवा मंडल के सदस्य पिछले कुछ दिनों से प्रयास कर रहे थे। अंततः प्रशासन से आयोजन के लिए हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पवित्र श्रावण मास में पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से एक दिवसीय शिव महापुराण को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण मे तब्दील हो चुका है।