21 फिट शिवलिंग, पंच मुखी हनुमान जी, श्री राधा कृष्ण, सहित भगवान जगन्नाथ महाप्रभु एवम प्रभू सीताराम की पाली के पालेस्वरनाथ आश्रम में हुई स्थापना।
बिलासपुर तखतपुर ग्रामीण रिपोर्टर :-
26 जनवरी 2024 :-
पालेश्वर नाथ मंदिर पाली में आज 21फीट का विशाल शिवलिंग की विधि विधान ने साथ पूजा अर्चना कर स्थापना की गई । साथ ही पंचमुखी हनुमान जी, राधा कृष्ण , रामजानकी , एवम भगवान जगन्नाथ जी की स्थापना की गई है । ज्ञात हो कि लोरमी से पूर्व दिशा में 12किलो मीटर दूर पालेस्वर नाथ मंदिर पाली बहुत प्राचीन मंदिर हैं । मंदिर में स्थापित शिवलिंग बहुत पुराना है । जो तालाब से निकला है ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां भगवान पालेस्वर नाथ से सच्चे मन से मन्नत मांगते है। उनकी मुराद पूरी होती है । लोग दूर दराज से यहां पूजा अर्चना करने आते हैं। यहां 100वर्षों से अखंड धूनी अनवरत जल रही है । यहां भंडारा का आयोजन किया जाता रहा हैं यहां की मंदिर में हर पूर्णिमा एवम अमावस्या को भंडारा का अयोजन किया जता है। इस अवसर पर महंत कृषण कुमार दास , अनिल सलूजा, श्रवण गुप्ता आदि सहित बडी संख्या है में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।