मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 घंटे में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली, 15 जनवरी 2026।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए विद्युत कंपनी से हुई चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर लिया। पुलिस ने दो कर्मचारी सहित कबाड़ी संचालक को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
एस.टी. इलेक्ट्रिक्ल्स प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत स्टोर इंचार्ज सौरभ श्रीवास ने 13 जनवरी को स्टॉक मिलान के दौरान करीब ₹1,38,774 के विद्युत उपकरणों की कमी पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर कड़े कदम उठाने और रात गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार सायबर सेल व सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।
कबाड़ी की दुकान से मिला चोरी का माल
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गड़गड़िया नाला के पास असगर खान की कबाड़ी दुकान में चोरी का सामान छिपाया गया है।
पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ी संचालक असगर खान से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि—
दो व्यक्ति तामरज साहू और भुनेश्वर साहू, जो कंपनी के कर्मचारी हैं,
कंपनी का सामान 12.55 क्विंटल लोहे के रूप में
₹25,100 में कबाड़ी को बेच गए थे।
मौके से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
नकदी भी बरामद
कंपनी के दोनों आरोपी कर्मचारियों से चोरी का पैसा भी जब्त किया गया—
भुनेश्वर साहू से ₹2,000
तामरज साहू से ₹4,600
सभी सबूतों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
असगर खान (43 वर्ष), निवासी मुंगेली
तामरज साहू (21 वर्ष), निवासी ग्राम झाल, थाना नवागढ़, बेमेतरा
भुनेश्वर साहू (25 वर्ष), निवासी ग्राम झाल, थाना नवागढ़, बेमेतरा
कार्रवाई में शामिल टीम
निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (प्रभारी सायबर सेल),
निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि मधुकर रात्रे,
सउनि ईश्वर राजपूत, प्र.आर. यशवंत डाहिरे,
नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, राजेश बंजारे,
लोकेश्वर कौशिक सहित सायबर सेल एवं कोतवाली टीम की विशेष भूमिका रही।



