
लोरमी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा आयोजित नौवां प्रांतीय सम्मेलन 10 से 11 जनवरी तक बिलासपुर स्थित सिम्स सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया। अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार पाठक ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, डॉ. रमणेश मूर्ति, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्वालाके प्रसाद सूर्यवंशी एवं परदेशी राम वर्मा शामिल हुए।
700 से अधिक साहित्यकारों की सहभागिता
दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग सात सौ साहित्यकार शामिल हुए। काव्यपाठ सत्र सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण रहा।
मुगेली जिले से 21 साहित्यकारों ने बिखेरा काव्य रस
मुगेली जिले से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण तिवारी सहित कुल इक्कीस साहित्यकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं का काव्यपाठ प्रस्तुत किया। इनमें शामिल रहे—
डी.एल. भास्कर, प्रो. अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, निर्मल, श्रीमती दुर्गा तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, हंसदेव बांधड़े, रविंद्र कुर्रे, अशोक महेश्वरी, साहू पुन्नुगौटिया, ज्वाला कश्यप, अनिल जागड़े, नागेश कश्यप, रामगोपाल कश्यप, अशोक यादव, जगदीश देवांगन, संतोष वैष्णव, महेन्द्र यादव, श्रीमती सुधारानी शर्मा एवं बेबीरानी दिवाकर।
साहित्यकारों का सम्मान
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार ने सभी प्रतिभागी साहित्यकारों को बैग एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
चौदह पुस्तकों का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चौदह साहित्यकारों की नवीन पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिसने आयोजन को और विशेष बना दिया।



