
रविवार 28 दिसंबर 2025 – शहीदी सप्ताह के अंतर्गत लोरमी में सिख समाज द्वारा भावपूर्ण मौन रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत स्थानीय गुरुद्वारे से हुई, जो पुराना बस स्टैंड और फव्वारा चौक से होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में जाकर संपन्न हुई। रैली में सिख समाज के महिला, पुरुषों के साथ-साथ बच्चों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की।

रैली के समापन पर गुरुद्वारा परिसर में गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के तैल चित्रों के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार द्वारा दिए गए महान बलिदान और धर्म रक्षा में सिख समाज के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। गुरुद्वारा प्रबंधन के अध्यक्ष श्री अनिल सलूजा औऱ बड़ी संख्या में समाज के कोंगो ने
मौन रैली के माध्यम से समाज ने शांति, एकता और बलिदान के मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने चार साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान अनिल सलूजा अशोक सलूजा मंदिर देवेंद्र सलूजा अमन सलूजा हरविंदर छाबड़ा राजू खमहि सरदार रणजीत सलूजा बबलू छाबड़ा निक्की अनिल सलूजा चांदनी सलूजा ममता सलूजा अंजलि सलूजा पूजा सलूजा अनीशा सलूजा रेनू साहनी सोनी सलूजा पप्पू सलूजा रितेश सलूजा र विकास सलूजा आकाश सलूजा र विकास सलूजा



