कोतरी में श्रीराम कथा आज दोपहर 2 बजे से, हिमान्शु महाराज देंगे प्रवचन

लोरमी/कोतरी 27 दिसंबर 2025
हाईस्कूल मैदान कोतरी में आयोजित 14वें श्रीरामचरित मानस सम्मेलन में आज दोपहर 2 बजे राज्यपाल सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद, साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक डॉ. सत्यनारायण तिवारी ‘हिमान्शु महाराज’ श्रीराम कथा का प्रवचन देंगे।
मंच पर आज उनके साथ
श्री राघवेन्द्र दास जी (ओरछा)
प्रफुल्ल पांडेय (प्रतापगढ़)
साध्वी लीला भारती (दतिया)
श्रीमद्भागवत जगद्गुरु हनुमत द्वाराचार्य हनुमतपीठाधीश्वर स्वामी महावीर दास ब्रह्मचारी जी
भी अपने उद्बोधन एवं प्रवचन प्रस्तुत करेंगे।
कल रहा जनप्रतिनिधियों का व्यापक आगमन
रविवार को आयोजित सत्र में
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू,
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव,
नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा,
जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य,
सरपंचगण
सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सम्मेलन 23 से 31 दिसंबर तक
23 दिसंबर से प्रारंभ हुआ यह आध्यात्मिक आयोजन 31 दिसंबर को सम्पन्न होगा।
उक्त जानकारी मानस सम्मेलन के संचालक श्री शिवकुमार पांडेय ने दी।




