
कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग सख्त, तीन दिन में जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
मुंगेली, 24 दिसम्बर 2025।
जिले में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत संचालित मिशन 90 प्लस परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिले के 32 स्कूल प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अर्धवार्षिक परीक्षाओं में सुधार नहीं, प्रशासन गंभीर
जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर से 02 दिसम्बर के बीच आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद विद्यालयों की ग्रेडिंग की गई। मूल्यांकन में पाया गया कि कई विद्यालयों में कक्षा 10वीं के परिणामों में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। न तो विद्यालय स्तर पर ठोस पहल दिखाई दी और न ही जिला नोडल अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन।
तीन दिन में देना होगा जवाब
ग्रेडिंग में कोई सुधार नहीं मिलने पर 32 प्राचार्यों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।जवाब संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मिशन 90 प्लस क्यों अहम?
मिशन 90 प्लस का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर करना है। अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय को रणनीति बनाकर नियमित मॉनिटरिंग, विषयवार सुधार योजना और निरंतर मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है।



