पहल जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका मुंगेली में बैठक, साइबर फ्रॉड, यातायात नियम व नशा मुक्ति पर जोर..

मुंगेली | 21 दिसंबर 2025
जिला मुंगेली में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन में आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार चलाए जा रहे “पहल जागरूकता अभियान” के तहत शनिवार को नगर पालिका परिषद मुंगेली कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) मयंक तिवारी ने किया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे। इस दौरान शहर में बढ़ते साइबर अपराध, यातायात नियमों के पालन तथा नशा एवं ड्रग्स से दूर रहने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
साइबर फ्रॉड को लेकर सतर्कता जरूरी
एसडीओपी मयंक तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड एक गंभीर चुनौती बन चुका है। आम नागरिकों को अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक, ओटीपी साझा करने और ऑनलाइन लालच से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की।
यातायात नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं में कमी
यातायात नियमों पर जोर देते हुए एसडीओपी तिवारी ने कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ओवरस्पीडिंग से बचना तथा नशे की हालत में वाहन न चलाना सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन केवल कानून के भय से नहीं, बल्कि स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
नशा समाज के लिए गंभीर खतरा
बैठक में नशा एवं ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता व्यक्त की गई। एसडीओपी ने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज को भी बर्बादी की ओर ले जाता है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। पार्षदों से वार्ड स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया गया।
ये रहे उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी
बैठक में पुलिस अधिकारी शत्रुहन खूंटे, बबीता श्रीवास (साइबर सेल), शैलजा स्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा सहित पार्षद मोहन मलाह, अरविंद वैष्णव, असलम खान, विनय चोपड़ा, मकबूल खान, संजय चंदेल, कुलदीप पाटले, रोशन सोनी, निमेष देवांगन, विजय बंजारे, रामकिशोर देवांगन, दिलीप सोनी, सत्येंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र दावड़ा, प्रतिनिधि रवि कोसले, श्रवण सोनकर एवं अवधेश शुक्ला उपस्थित रहे।
वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का निर्णय
बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका के सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में पहल जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव, यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करेंगे। पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के समन्वय से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।



