उत्सवखास खबरखेलछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावमुंगेलीलोरमीलोरमी विधायक

हाई स्कूल मैदान में विधायक कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन

 


लोरमी रविवार 21 दिसंबर 2025-  नगर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित विधायक कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 5 दिसंबर से प्रारंभ हुई थी, जिसमें 16 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक श्री अरुण साव तथा विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं विश्व कप विजेता सुश्री संजू देवी उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।


फाइनल मुकाबले में यक्ष यंगस्टर विजेता
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यक्ष यंगस्टर और बागेश्वर धाम सारिसताल पथर्री के मध्य खेला गया, जिसमें यक्ष यंगस्टर की टीम विजयी रही।
पुरस्कार विवरण

प्रथम पुरस्कार: ₹1,00,000 नकद एवं कप — यक्ष यंगस्टर
द्वितीय पुरस्कार: ₹51,000 नकद एवं कप — बागेश्वर धाम सारिसताल पथर्री
तृतीय पुरस्कार: ₹31,000 नकद एवं कप — शेरा 11 कवर्धा
चतुर्थ पुरस्कार: ₹21,000 नकद एवं कप — श्रेयांश सुपर स्ट्राइकर


व्यक्तिगत पुरस्कार
मैन ऑफ द सीरीज: लव
बेस्ट बल्लेबाज: लव
बेस्ट गेंदबाज: पप्पू साहू
इमर्जिंग प्लेयर: प्रमोद
बेस्ट विकेटकीपर: आदर्श
बेस्ट टीम: तिरंगा टाइटंस


खिलाड़ियों को दिया प्रेरणादायक संदेश


समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “खेल में कोई हारता नहीं, खेल में हमेशा जीत होती है। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष से सीखने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, विनय साहू , कोमलगिरी गोस्वामी, रवि शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
मुंगेली में सेना व सुरक्षा बलों में चयनित युवाओं का भव्य सम्मान समारोह, उमड़ा उत्साह राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन, अनुसंधान और संस्कार की जननी — डॉ. तिवारी नवागांव घुठेरा के तालाबों पर बढ़ा विवाद, कार्रवाई की मांग तेज मुंगेली में सिंधी समाज का आस्था महाकुंभ, श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब... एकल अभियान भारतीय संस्कृति संरक्षण का महाअभियान : उपमुख्यमंत्री अरुण साव.. मोदी की गारंटी: सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन हाई स्कूल मैदान में विधायक कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन पहल जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका मुंगेली में बैठक, साइबर फ्रॉड, यातायात नियम व नशा मुक्ति पर जो... ग्रामीण की संदिग्ध मौत से सनसनी, हत्या की आशंका—जांच में जुटी लालपुर पुलिस… रायपुर, मुंगेली व दुर्ग में बाबा गुरु घासीदास जयंती सहित विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल