नवागांव घुठेरा के तालाबों पर बढ़ा विवाद, कार्रवाई की मांग तेज



मुंगेली। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम नवागांव घुठेरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि खसरा नंबर 147 एवं 149 स्थित पैंठु तालाब को अवैधानिक रूप से कृषि भूमि में बदला गया है, जबकि यह भूमि राजस्व अभिलेख में तालाब के रूप में दर्ज है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित व्यक्तियों द्वारा तालाब का स्वरूप बदलने के बावजूद अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आम निस्तारी की समस्या गंभीर हो गई है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 05 फरवरी 2021 की उनकी शिकायत पर हल्का पटवारी से प्रतिवेदन मंगाया गया था, परन्तु आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है और तालाब की जगह लगातार खेती जारी है।

इसी तरह खसरा नंबर 272, रकबा 3.47 एकड़ स्थित तालाब, जो पूर्व सरपंच स्व. तम्मसिंह राजपूत के नाम पर अभिलेखित है, वर्षों से गहरीकरण न होने के कारण गर्मियों में सूख जाता है। 2008–10 के बीच तालाब में गहरीकरण, पिचिंग व बोर खनन कराया गया था और पंचायत द्वारा मछली पालन भी किया जाता था। न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि तालाब ग्रामवासियों के निस्तार हेतु सुरक्षित रहेगा, परन्तु 12–15 वर्षों से कोई सुधार कार्य नहीं होने से पानी की समस्या विकराल होती जा रही है।
ग्रामीणों ने दोनों तालाबों को मूल स्वरूप में बहाल करने तथा तत्काल गहरीकरण कराने की मांग कलेक्टर से की है।



