मुंगेली में सेना व सुरक्षा बलों में चयनित युवाओं का भव्य सम्मान समारोह, उमड़ा उत्साह

मुंगेली। जिले के होनहार युवाओं ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेना के अग्निवीर, नगर सैनिक तथा हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस में चयनित हुए युवाओं का सर्किट हाउस मुंगेली में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली द्वारा किया गया, जिसमें संगठन अध्यक्ष त्रिभुवन यादव की विशेष भूमिका रही।
फूल-मालाओं और जयघोष के साथ हुआ स्वागत
सम्मान समारोह में उपस्थित सभी जवानों का पूर्व सैनिकों द्वारा फूल-माला, श्रीफल और मोमेंटो से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक एवं प्राइमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के टीम एग्जीक्यूटिव मैनेजर संदीप साहू के तत्वाधान में हुआ।
निःशुल्क प्रशिक्षण का बड़ा परिणाम—200 से अधिक चयन
पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली द्वारा जून 2022 से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में युवाओं को सेना एवं अन्य बलों के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डिफेंस ट्रेनर के रूप में प्रसिद्ध त्रिभुवन यादव के नेतृत्व में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक युवक-युवतियाँ विभिन्न सैन्य व पुलिस बलों में चयनित हुए हैं।
मुख्य अतिथि संतोष साहू का ऊर्जावान संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश संयोजक (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, BJP) संतोष साहू ने पूर्व सैनिकों द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की।
उन्होंने कहा—
“हम ऐसे राष्ट्रसेवी कार्य हमेशा जारी रखेंगे। यही युवा देश का भविष्य हैं और अनुशासन ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है।”
उनके संबोधन में युवाओं में उत्साह का संचार हुआ और सभागार “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
पूर्व सैनिकों ने दिया आशीर्वाद
पूर्व सैनिक सोन सिंह राजपूत, परसदा भरनी के पूर्व सैनिक सरपंच जगत साहू एवं अन्य सदस्यों ने चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए पूर्व सैनिक संगठन की कार्यशैली की सराहना की।
बीमा सुरक्षा की जानकारी
पूर्व सैनिक संदीप साहू ने सेना तथा अन्य बलों में कार्यरत जवानों के लिए जीवन बीमा की आवश्यकता और प्राइमेरिका (PERM) के बीमा प्लान की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित
समारोह में अवकाश पर आए अग्निवीर—
दीपेश यादव, आकाश ठाकुर, ओमप्रकाश निषाद, नीरज कुमार, गन्नू साहू, हिमांशु सोनकर, आकाश सप्रे, आकाश साहू, आकाश राजपूत, मागन निषाद
सहित जिले में चयनित हुए कई जवान उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ पुलिस में चयनित—
प्रियंका यादव, शारदा धुरी, देविका सागर, दिव्या राजपूत, रेशमा आहिरे, हितेश्वरी पटेल, कीर्ति नेताम, नीलम घृतलहरे, मंदाकिनी सोनकर, सुमन बंजारा, अमन यादव, शिव यादव, अमित यादव, धीरज वर्मा, नितेश यादव, शैलेन्द्र निर्मलकर, अजय साहू
वहीं नगर सेना से
योगिता टंडन, मनीषा ठाकुर व ऋतु निषाद
भी शामिल रहीं।
2016 में झाफल से शुरू हुआ अभियान, बना राष्ट्रीय उदाहरण
पूर्व सैनिकों द्वारा निःशुल्क भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 2016 में लोरमी के झाफल village से हुई, जो आज छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक आदर्श परंपरा बन चुका है।
वर्तमान में यह प्रशिक्षण मुंगेली जिला मुख्यालय में निरंतर जारी है।
आभार व समापन
समापन के दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने सभी अतिथियों और चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा—
“ईमानदारी, अनुशासन और निष्ठा के साथ सेवा करना ही एक सैनिक की पहचान है।”
भारत माता की जय के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



