लालपुर: ऑपरेशन मजनू के तहत मनचलों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार..

लोरमी –थाना लालपुर क्षेत्र में शनिवार 6 दिसंबर को नाबालिक स्कूली बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले दो मनचलों पर पुलिस ने त्वरित और कड़ी कार्रवाई की है। मामला सामने आते ही थाना लालपुर पुलिस ने ऑपरेशन मजनू के तहत टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।
घटना ग्राम देवरहट की है, जहाँ स्कूल से घर लौट रही नाबालिग बालिकाओं को दो युवकों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर तुरंत घटनास्थल रवाना हुई। टीम जब ग्राम हरनाचाका पहुँची, तो चौक पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा थी, जिसने दोनों आरोपियों को पकड़ रखा था।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज पटेल और सम्मत पटेल बताया, दोनों ग्राम देवरहट निवासी। पुलिस के अनुसार दोनों युवक नशे की हालत में थे और पकड़ से बचने के लिए भागने की कोशिश भी करने लगे। भीड़ की आक्रोशित स्थिति को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग कर उन्हें सुरक्षित तरीके से भीड़ से निकालकर थाने लाना पड़ा।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 126(2), 74, 351(2), 3(5) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7, 8 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों—
- सम्मत पटेल (20 वर्ष)
- सूरज पटेल (24 वर्ष)
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि राजकुमारी यादव, प्र.आर. 204 सुरेंद्र कुर्रे, आर. 362 जितेंद्र ठाकुर, आर. 231 देवेंद्र नागरे, आर. 102 विजय बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में ऐसे मनचलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऑपरेशन मजनू के तहत छेड़छाड़ की किसी भी घटना पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।



