निशुल्क सरस्वती सायकल योजना से बेटियों की शिक्षा को गति — विनय साहू

लोरमी। ग्राम तिलकपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में मंगलवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत 34 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “बेटियों की शिक्षा और विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव लगातार प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने की। उन्होंने कहा कि साइकिल योजना से छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण बना है। नपा अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने पूर्व और वर्तमान कार्यकाल में इस महत्वाकांक्षी योजना से बेटियों को मजबूत आधार प्रदान किया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिता कोमल साहू, जनपद सदस्य रेखा साहू, डिंडोरी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष माणिकलाल साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारका साव ने स्वागत भाषण में बताया कि विद्यालय के सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों पर लगभग 2 लाख रुपये निजी व्यय से खर्च किए गए हैं। साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से विद्यालय के विकास हेतु सहयोग की मांग रखी।
कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप ध्रुव ने किया तथा आभार प्रदर्शन ग्राम सरपंच जीवन लाल बघेल ने किया। कार्यक्रम में नरेश तिवारी, लीलाराम यादव, रघुवीर साहू, अश्वनी साहू, विनोद सिंह राजपूत, रश्मि ध्रुव सहित शिक्षक व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



