
भिलाई में राज्य स्तरीय पावर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ का आयोजन हुआ जिसमें पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लोरमी के युवा लिफ्टर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड एवं कांस्य पदक जीतकर मुंगेली यूनिट की तरफ से खेलते हुए लोरमी का नाम रौशन किए । 105 केजी वर्ग में में खेलते हुए जयदीप दास वैष्णव ने कुल 430 केजी भार उठाकर चार गोल्ड एवं दौलत जायसवाल ने 74 केजी वर्ग में खेलते हुए टोटल 435 केजी भार उठाकर दो कांस्य पदक अपने नाम किए साथ ही साथी प्रथम गुप्ता ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया उत्साह वर्धन के लिए साथी रजनीश यादव उपस्थित रहे। यह पूरी प्रतियोगिता सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित हुआ। सभी प्रतिभागी लोरमी के इनडोर जिम में अभ्यास करते है।




