जिला अस्पताल में साइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 साइकिलें बरामद…

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में हुई साइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी धनकुमार बांधड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से कुल 10 नग साइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹23,500 बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जयचंद सिंह, निवासी चोरहा बुंदेली ने 9 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 नवम्बर को इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के बाद लौटने पर उनकी रेंजर साइकिल (कीमत ₹5,500) गायब मिली। मामले में थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 499/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में हो रही छोटी-छोटी चोरियों पर विशेष ध्यान देने और चोरी की संपत्ति की बरामदगी के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लालाकापा में एक व्यक्ति रेंजर साइकिल बेचने की फिराक में है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध धनकुमार उर्फ धन्नु बांधड़े (27 वर्ष), निवासी हेडसपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जिला अस्पताल सहित शहर के विभिन्न स्थानों से 10 साइकिलें चोरी की हैं — जिनमें 6 रेंजर और 4 हिरो साइकिल शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस की अपील
बरामद साइकिलों के वास्तविक मालिक अपने साइकिल बिल के साथ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में संपर्क करें। साथ ही नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपने घर या दुकान में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाएं।
इस कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), सउनि ईश्वर राजपूत, आरक्षक अजय चंद्राकर, विकास ठाकुर एवं योगेश यादव की अहम भूमिका रही।



