
गुरुवार 13 नवम्बर 2025 – जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी मुंगेली सामाजिक समरसता और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में “पहल” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभा कक्ष में सर्व समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के 150 से अधिक समाज प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने साइबर अपराध, नशामुक्ति, यातायात नियमों के पालन और महिला व बाल अपराधों की रोकथाम पर चर्चा की।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने समाज प्रमुखों से अपने-अपने समाज में जागरूकता अभियान चलाने, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
बैठक में सीईओ प्रभाकर पांडेय, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल, हरविंदर सिंह, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा सहित अनेक अधिकारी व समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



